Published On : Sun, Nov 5th, 2017

नागपुर युनिवर्सिटी के सिनेट चुनाव के लिए पहुंचे केवल 464 आवेदन

Advertisement

Nagpur University
नागपुर: नागपुर युनिवर्सिटी में सिनेट ऐकडेमिक काउंसिल व बोर्ड ऑफ़ स्टडीज़ चुनाव के आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार शाम को पांच बजे समाप्त हो गई. इस दौरान 29 सिनेट, 10 मैनेजमेंट काउंसिल, 8 ऐकडेमिक काउंसिलव 73 बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के 219 जगहों समेत कुल मिलाकर 266 जगहों के लिए चुनाव होनेवाले हैं. इन जगहों के लिए नागपुर युनिवर्सिटी में केवल 464 आवेदन आए हैं. इस बार सिनेट व एकेडेमिक काउंसिल के लिए संगठनों ने सभी जगहों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.

लेकिन संगठनों को बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के सभी 219 जगहों के लिए उम्मीदवार नहीं मिले. नए विश्वविद्यालय कानून के अनुसार पात्रता के नियम जाचक होने की वजह से बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के उम्मीदवारों का आकड़ा घट गया है. एकमात्र शिक्षा मंच को छोड़कर किसी भी संगठन ने बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के लिए उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है.

सेक्युलर पैनल व यंग टीचर्स एसोसिएशन ने सिनेट व एकेडेमिक सभी जगहों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. तो वहीं नागपुर युनिवर्सिटी एसोसिएशन ने कॉलेज टीचर्स श्रेणी में सभी 10 जगहों, और एकेडेमिक काउंसिल के तीन जगहों पर दावेदारी की है.