Published On : Thu, Jun 8th, 2017

दसवीं स्टेट बोर्ड रिजल्ट से पहले, 11वीं प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

Advertisement

Nagpur SSC-HSC Board
नागपुर
: अभी स्टेट बोर्ड दसवीं की परीक्षा परिणाम आने में लगभग एक सप्ताह का समय बाकी है. लेकिन इस बीच ग्यारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है. इस बार ग्यारहवीं के लिए 52 हजार 840 जगह है. आर्ट्स, कॉमर्स, विज्ञान इन तीनों संकायों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है. अनुदानित शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय में 27 हजार 240, और गैर अनुदानित महाविद्यालयों में 25,600 जगह है.

कला, वाणिज्य और विज्ञान इन तीनों संकायों में अंग्रेज़ी, मराठी, हिंदी और उर्दू माध्यम उपलब्ध है और उनके लिए जगह भी अलग है. इसमें मराठी माध्यम के 6 हजार 80, इंग्लिश के लिए 920, हिंदी के लिए 1700 और उर्दू माध्यम के लिए 800 जगह उपलब्ध है. इसके अलावा कॉमर्स में इंग्लिश माध्यम के लिए 8360, मराठी के लिए 4800, हिंदी 2 हजार 540 और उर्दू के लिए 280 जगह, विज्ञान संकाय में इंग्लिश माध्यम के लिए 22 हजार 940 जगह साथ ही इसमें अलग से उर्दू माध्यम के लिए 600 जगह है.

एमसीवीसी के लिए 3 हजार 820 जगह है. इस विषय को इस बार इंग्लिश, हिंदी और उर्दू में भी पढ़ाया जाएगा. बारहवीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद एक या दो दिन में दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाते हैं. लेकिन इस बार दसवीं कक्षा के नतीजों को आने में देरी की वजह से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी लम्बी चलेगी.

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement