Published On : Mon, May 3rd, 2021

महाराष्ट्र दिन निमित्त सावनेर पुलिस ने किया मास्क वितरण

Advertisement

पुलिस स्टेशन सावनेर अंतर्गत दि.१ में २०२१ को शाम ६.०० बजे यशवंत बाबा झोपडपट्टी सावनेर में महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में सावनेर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी(SDPO) अशोक सरंबळकर, सावनेर के पुलीस निरीक्षक मारुती मुलूक, पो.स्टे.अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गरीब व गरजू व्यक्ति को मास्क वितरण किया गए।

पुलीस निरीक्षक मारुती मुलूक ने लोगो को इस महामारी से बचने के लिए मास्क का नियमित उपाय करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हाथों को बार-बार सैनिटाइज तथा बार-बार हाथ धोना है जरुरी का संदेश प्रत्येक को दिया ।

साथ ही आवश्यकता होने पर ही घरो से बहार निलकले अन्यथा अपने घरो मे ही रहे सुरक्षित रहे । इस महामंत्र से ही हम कोरोना को मात दे सकते है। इस प्रकार लोगो को जनजागृती का संदेश दिया गया। मास्क वितरण करते हुवे सावनेर पोलिस स्टेशन के सपोनि. सतीश पाटिल ,उपोनि. सागर करंडे व पुलिस हवालदार सुनील व्यवहारे ,बोरकर ,अशोक आठवले आदि उपस्थित थे।

दिनेश दमाहे