नागपुर– महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार (Maharashtra Government) ने एक साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी के मुखपत्र सामना (Saamana) को इंटरव्यू दिया. सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत (Sanjay Raut) ने उनका इंटरव्यू लिया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला.
उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ईडी और सीबीआई का डर किसे दिखाते हो? महाराष्ट्र सरकार को जनता का आशीर्वाद है.’ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘सरकार ने एक साल पूरे कर लिए हैं. सरकार आज गिराएंगे, कल गिराएंगे, इस दौरान ऐसा बोलने वालों के दांत गिर पड़े हैं. हमारे आड़े आने वालों को हम आड़ा कर देंगे. आपकी खिचड़ी कैसे पकानी है, मुझे अच्छी तरह से पता है.’
संजय राउत ने जब उद्धव ठाकरे से पूछा, ‘कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार ठीक से नहीं चल रही. ये सरकार गिर जाएगी? ‘ इस पर ठाकरे ने कहा, ‘सरकार गिरेगी कहने वाले खुद अपने मुंह के बल गिरे हैं. हमारी सरकार आगे चलेगी और कार्यकाल पूरा करेगी. महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार बनाने में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की अहम भूमिका है. सोनिया गांधी और शरद पवार ने बड़ी भूमिका निभाई है. सबसे साथ आने से ये मुमकिन हुआ है.’