Published On : Mon, Apr 20th, 2020

हंसा ने कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए बनाया विशेष चेम्बर

Advertisement

हिंगणा डिपो के इस चेम्बर से आवाजाही करने पर कर्मी सैनिटाइज हो जाएंगे

नागपुर – हंसा ट्रैवेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पारिख ने बताया कि हंसा सिटी बस डेपो हिंगणा में कर्मचारियों की सेहत का विशेष रुप से खयाल रखा जा रहा हैं। Covid-19 का प्रसार रोकने हेतू एक विशेष चेम्बर बनाया गया , जिसमें से ही डिपो पर कर्मचारी सह अन्य सभी आवाजाही करेंगे।

हंसा समूह के सीईओ पारिख ने बताया कि ये कोरोना विषाणू का प्रसार रोकने के लिये खास चेम्बर बनाया गया है इस में से कर्मचारी जब गुजरेंगे उपर सब तरफ से सॅनिटायसर मिश्रित पानी का स्प्रे एक विशिष्ट तकनीक द्वारा किया जाता है।इसके लिये एक बॅरल मे सॅनिटायसर मिश्रित पानी निर्माण कर एक 1/2 HP पंप द्वारा चेम्बर के दोनों बाजू लगे पाईप द्वारा छिडकाव किया जाता है।

कर्मचारी कंपनी में काम पूर्ण कर वापिस घर लौटते समय निकलते वक्त इसी चेम्बर से सॅनिटरयिज्ड हो कर बाहर निकलेंगे. इसके अलावा कंपनी ने मास्क और हॅन्ड सैनिटाइजर की भी कर्मचारियों के लिये वव्यस्था की हैं।