Published On : Mon, Apr 8th, 2019

पूज्य सिन्धी पंचायत महिला मंडल व विनोद जेठानी की ओर से श्री उदासी दरबार खामला में मनाया गया

Advertisement

पूज्य सिन्धी पंचायत महिला मंडल व विनोद जेठानी की ओर से श्री उदासी दरबार खामला में आयोजित चेट्रीचंड्र झूलेलाल महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया यह महोत्सव तीन दिन मनाया गया

इस महोत्सव में हर उम्र के महिला व पुरूष और बच्चे शामिल हुवे और सभी ने डान्स, फैन्सी ड्रेस, सिंधी नाटक, सिंधी गायन, प्रस्तूत किया और झूलेलाल जयंती के शुभ दिवस पर प्रात:काल से श्री झूलेलाल भगवान की पूजा अर्चना की गई जिस में खामला सिंधी समाज के सभी लोगों ने पूज्य सिन्धी पंचायत कार्यालय में की गई जिसमें खामला के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ हुवे और वही से स्कुटर रैली निकलीं खामला सिन्धी कालोनी में जगह जगह रैली का स्वागत किया गया

रैली का समापन श्री उदासी दरबार में किया गया

शाम 7 बजे आनंद मेले का आयोजन किया गया और पूज्य सिन्धी पंचायत महिला मंडल व विनोद जेठानी की ओर से पुरस्कार बांटे गये
यह कार्यक्रम श्री उदासी दरबार खामला में उत्साहपूर्वक मनाया गया

आयोजन विनोद जेठानी व पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल खामला की ओर से किया गया इस महोत्सव में खामला पंचायत के पदाधिकारियों ने दिप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की

श्री नारायण आहुजा, अनिल गाजरानी, मोहन चावला, आनंदराम आसुदानी, रमेश नाथानी, अशोक छत्तानी, मनोज परसवानी, दिलीप मंघनानी घनश्याम रामचंदानी, उत्तम गलानी, रमेश धनवानी, सन्मुख आहुजा व पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल के सभी पदाधिकारी
डाॅ पुष्पा उदासी, पुजा शर्मा,

विनीता चेनानी, मधु आहुजा, संगीता मंघनानी, मानसी जेठानी , मीना आहुजा, राखी रामचंदानी, निशा चावला, मनीषा बेलानी, रानी आहुजा, मंजू गाजरानी, रानी थदानी, ममता धामेचा, हेमा पंजवानी, अन्य सभी महिलाएं उपस्थित रही।