Advertisement
1 लाख नगद, 2 लाख मूल्य सोने-चांदी की आभूषण
उमरखेड़ (यवतमाल)। स्थानीय सिद्धेश्वर वार्ड बोरबन निवासी मनकर्णाबाई शामराव कानड़े (47) चोरों ने घर के अलमारी में रखें 1 लाख नगद और 9 तोले के सोनेे-चांदी के आभूषण मूल्य 2 लाख रुपए ऐसा कुल 3 लाख के माल पर हाथ साफ किया. यह घटना 15 से 16 नवंबर के 12 से 8 के दौरान घटी. मनकर्णाबाई ने
संदेहस्पद जिरेमालीरा सिद्धेेश्वर वार्ड निवासी श्रीमती पुजा स्वप्नील कानड़े (40) और अन्य एक के खिलाफ शिकायत उमरखेड़ पुलिस थाने में की. पुलिस आरोपियों के खिलाफ भादंंवि की धारा 379 के तहत गुनाह दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Representational Pic