विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की शीर्ष एवं अग्रणी संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स की ओर से चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला का मध्य रेल्वे की डिवीजनल रेल्वे उपभोगकर्ता सलाहकार (DRUCC)समिती में वर्ष 2022-23 के लिये प्रतिनिधी के रूप में चयनित किया गया है। तद्हेतु चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने चेंबर की ओर से दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर श्री रामअवतार तोतला का सत्कार किया।
श्री रामअवतार तोतला ने मध्य रेल्वे, नागपुर की डी.आर.एम. श्रीमती रिचाजी का आभार प्रकट किया एवं चेंबर के अध्यक्ष व मध्य रेल्वे, नागपुर्, ZRUCCके सदस्य श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) तथा चेंबर के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं कहा कि वे चेंबर के प्रतिनिधि के रूप में व्यापारियों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं का समाधान करवाने में हरसंभव सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया), उपाध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, फारूकभाई अकबानी, सचिव – रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, दीपक अग्रवाल एवं जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सहसचिव राजवंतपाल सिंग तुली ने दी।