Published On : Wed, Feb 3rd, 2021

महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी का चेंबर द्वारा सत्कार

Advertisement

विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स की कार्यकारणी सभा में नागपुर के माननीय महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी का हार्दिक सत्कार किया गया।

चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विनजी मेहाड़िया ने माननीय महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी का शाॅल, श्रीफल, पुष्पहार व स्मृतीचिन्ह देकर सत्कार किया व चेंबर के उपाध्यक्ष श्री अर्जुनदासजी आहुजा ने उनका परिचय दिया।

अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने माननीय महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी को चेंबर की गतिविधियों की जानकारी देते हुये कहा कि चेंबर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय व्यापारी हितों के लिये कार्य करता है। उन्होनें एल.बी.टी. के लंबित मामलों के कारण व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुये एल.बी.टी. असेसमेंट की प्रक्रिया को पूर्णतः समाप्त करने तथा म.न.पा. द्वारा व्यापार लायसेंस की अनिवार्यता के अधिसूचना को निरस्त करने का निवेदन किया।

माननीय महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी ने चेंबर द्वारा किये गये सत्कार हेतु व्यापारियों का आभार माना। व्यापारी अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण घटक है तथा वे नागपुर शहर के व्यापारियों के परेशानियों को शासन व प्रशासन के समक्ष रखकर नियमों के तहत उन्हें हल करवाने का हर संभव सहयोग करेंगे।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष देश अपनी आजादी की 75वी वर्षगाँठ मनाने जा रहा है। कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्कता को ध्यान रखते हुये म.न.पा. द्वारा 75 नये स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करने की योजना है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों को संचालन प्रायवेट संस्थाओ द्वारा किया जायेगा तथा उन स्वास्थ्य केन्द्र का नाम देश के परमवीर चक्र प्राप्त शहीद जवानों के नाम पर रखा जायेगा। जिससे आमजनता को शहीदों के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले होशियार व कुशल बच्चों के उच्च शिक्षण हेतु निःशुल्क ट्युशन क्लासेस उपलब्ध कराने की योजना है।

जिसके लिये म.न.पा. प्रायवेट कोचिंग सेंटर के सहयोग से डिजीटल लायब्रेरी उपलब्ध करायेगी। निःशुल्क ट्युशन हेतु इन बच्चों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा योग्यता के आधार पर किया जायेगा, ताकि होशियार व गरीब बच्चे बिना आर्थिक परेशानियों के पढ़ाई कर सके।

चेंबर के संलग्न व्यापार संगठन के अध्यक्ष/सचिव ने भी पुष्पगुच्छ द्वारा माननीय महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी का सत्कार किया।
कार्यक्रम का संचालन चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने किया व आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष श्री संजय के. अगव्राल ने किया।
इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन मेहाड़िया, उपाध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, फारूखभाई अकबानी, संजय के. अग्रवाल, सचिव – रामअवतार तोतला, पुर्व अध्यक्ष – प्रफुलभाई दोशी, बी.सी. भरतियाजी, दिपेनजी अगव्राल, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – उमेश पटेल, शब्बार शाकिर, जनसंपर्क अधिकारी – राजुभाई माखीजा, चंेबर के चंदुमल मगनमल अमेसर, अभय अग्रवाल, गजानंद गुप्ता, महेशकुमार कुकडेजा, मनोज लटुरिया, मोहन चोईथानी, नारायण तोष्णीवाल, नटवर पटेल, प्रभाकर देशमुख, प्रताप मोटवानी, राजकुमार गुप्ता, राजवंतपाल सिंग तुली, रमन पैगवार, विरेन्द्र चांडक, मधुर बंग, रामखुबचंदानी, रमेश उमाठे, शंकर सुगंध, अॅड. निखिल अग्रवाल, सी.ए. सिद्धांत अग्रवाल, भगवान पटेल, सी.ए. रितेश मेहता, देवेन्द्र तिवारी, दिलीप ठकराल, मनोहरलाल आहुजा, प्रकाश हेडा, राहुल जैन, राजेश कानूनगो, राकेश गांधी, रमेश लालवानी, रवि किसनपुरिया, सी.ए. हेमंत सारडा, ओम चोखानी, आशिष अग्रवाल, भास्कर अंबादे, दौलत कुंगवानी, धरमवीर शर्मा, दिनेशकुमार सारडा, विजय चांडक, नारायणदास राठी, राजेश ढेंगे, संजय नबिरा, सुभाष अग्रवाल, विजय पोटे, योगेन्द्रकुमार अग्रवाल, योगेश भोजवानी उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर के उपाध्यक्ष श्री संजय के. अग्रवाल ने दी।