Published On : Fri, Jul 22nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

एन.वी.सी.सी. ने जी.एस.टी. एवं वैट के विभिन्न मुद्दों पर श्री स्टेट, जी.एस.टी. कमीश्नर श्री राजीवकुमार मित्तल को प्रतिवेदन दिया

Advertisement

विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल अहिरकर, सहसचिव श्री राजवंतपाल सिंग तुली एवं कार्यकारणी सदस्य व अप्रत्यक्ष कर उपसमिती के संयोजक सी.ए. रितेश मेहता ने श्री राजीवकुमार मित्तल(आयुक्त, स्टेट जी.एस.टी.) से उनके कार्यालय मुलाकात कर जी.एस.टी. एवं वैट संबंधी विभिन्न परेशानियों पर प्रतिवेदन दिया।

चेंबर के उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल अहिरकर ने कहा कि जी.एस.टी. विभाग द्वारा खाद्य व अनाज पर जी.एस.टी. लागू किया है। किंतु आजादी के पुर्व काल से आजतक खाद्यान्न सामग्री संबंधित वस्तुओं पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं था। कृषी क्षेत्र भारत सबसे बड़ा उद्योग किंतु अब सरकार ने उस क्षेत्र से संबंधित जीवनावश्यक वस्तुओं एव कृषी उत्पादित वस्तुओं पर पर जी.एस.टी. लगाया है जो कि अव्यवहारिक है। जी.एस.टी. लागू करने के कारण इन वस्तुओं की कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि होकर आमजनता जो कि अंतिम उपभोक्ता है उस पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और यह वस्तुएं उनकी की पहुंच से दुर होती जायेगी। अतः विभाग इन वस्तुओं पर लागू की जी.एस.टी. को तुरंत वापस लेकर आमजनता को राहत देना चाहिये।

Gold Rate
29 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,39,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,29,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,49,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चेंबर के सहसचिव श्री राजवंतपाल सिंग तुली ITC के बिलों के मिलान हेतु जी.एस.टी.प्रक्रिया को सरलीकरण करने एवं किसी कारणवश जी.एस.टी. के भुगतान पर होने वाली देर पर लगने ब्याजदर को कम करना चाहिये। जी.एस.टी. विभाग द्वारा करदाताओं के लिये लागू की गयी अभय योजनाएं जैसे- MVAT, CST, PT आदि की अंतिम तारीख को 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का भी निवेदन किया।

चेंबर के अप्रत्यक्ष कर समिती के संयोजक श्री रितेश ने कहा कि जी.एस.टी ने कहा कि जी.एस.टी. के प्रावधानों में समय-समय पर बदलाव होते रहने के कारण के रिर्टन फाइल एवं अनुपालन करने में कई भूल चूक की संभावनाए अधिक रहती है। अतः जी.एस.टी. विभाग ने जी.एस.टी. आॅडिट एवं रिटर्न की जांच करते समय नरमी बरतना चाहिये। साथ ही उन्होंने माननीय आयुक्त जी को आॅडिट मामले एवं जांच संबंधी सरकुलर जारी करने हेतु धन्यवाद दिया एवं कहा कि इससे करदाताओं को जी.एस.टी. जांच संबंधी मुद्दों को हल करने में मदद मिलेगी।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने दी।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement