खामगांव (बुलढाणा)। स्थानीय न.प. इमारत के लेखा परीक्षण रिपोर्ट मामले में जाँच को रोके जाने के बाद से तारीख पे तारीखें दी जा रही थीं. अब इस मामले की सुनवाई 8 दिसम्बर को होगी. न.प. इमारत प्लान के कार्यों में भ्रष्टाचार मामले में दिलीप सानंदा, नगराध्यक्ष अशोक सानंदा के साथ 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में आरोपी अनिल नावंदर ने नागपुर उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिससे न्यायालय ने उसकी याचिका पर स्टे दिया है. इस प्रकरण की सुनवाई के लिए पहली बार 21 नवम्बर, बाद में 28 नवम्बर और अब 8 दिसम्बर दिए जाने से तारीख पे तारीखें ही मिल रही हैं, सुनवाई नहीं होने से यह मामला चर्चा का विषय बनता जा रहा है.
Published On :
Mon, Dec 1st, 2014
By Nagpur Today
खामगांव : न.प. इमारत भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई अब 8 को
Advertisement










