आरमोरी (गड़चिरोली)। तालुका के अंतर्गत आनेवाले चामोर्शीमाल के खेत परिसर में मंसाराम रघुजी हनवते और सुदाम रघुजी हनवते नि. चामोर्शीमाल के खेत में चार धानों के ढेर में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात 8:30 बजे के करीब धान का ढेर जलते हुए गांववासियों ने देखा जिसकी सुचना हनवते को दी गयी. लेकिन तब तक धान जल चूका था. इस घटना में करीब 3 लाख का माल जलकर खाक हो गया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त घटना को अंजाम दिया ऐसा गांववासियों का संदेह है. जिस किसान का धान जला है उसकी आर्थिक स्थिती ठिक नहीं है और इस नुकसान से उनके परिवार पर भूखों मरने की स्थिती निर्माण हुयी है. इस संदर्भ में अधिकारियों ने जाँच की और आर्थिक नुकसान भरपाई की मांग गाँववासियों ने की है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर योग्य कार्रवाई करने की मांग किसान ने की है.
