भाजपा से अगले महापौर संदीप जोशी का जनता, समर्थकों से आव्हान
नागपुर: भाजपा से अगले होने वाले महापौर संदीप जोशी ने कहा कि 22 नवंबर को महापौर बनने के बाद बिना पदग्रहण कार्यक्रम किए दोपहर 4 बजे से वे जिम्मेदारी संभाल लेंगे। साथ ही उन्होंने जनता जनार्दन सह समर्थकों से आव्हान किया कि कोई स्वागत-सत्कार ,फूल, माला,बुके लेकर न आए, सहर्ष मुलाकात स्वागत आमंत्रित हैं।
जोशी ने आगे कहा कि पक्ष का निर्देशों का पालन करते हुए,उन्होंने नई जिम्मेदारी संभाली। सभी को साथ लेकर चलेंगे,भाजपाई निरंतर काम करने वाली मंडली हैं, इसलिए अल्प कार्यकाल के लिए कोई अड़चन,थमे विकास कार्यो को गति प्रदान करेंगे। शहर हद्द की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने पर जोर रहेंगा। अगले मनपा चुनाव को ध्यान में रख चुनावी माहौल भी तैयार किया जाएगा। फिलहाल स्वच्छता सर्वेक्षण,सीमेंट सड़क,पार्किंग विषय पर ध्यानकेन्द्रित किया जाएगा।