Published On : Mon, Nov 18th, 2019

पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत का रंगारंग दीपावली मिलन आयोजित

Advertisement

सिंधी परिवार घर में सिंधी में बात करे बच्चों से सिंधी में बात करे– मोटवानी

नागपुर, नगर की सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से विजयी पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत का रंगा रंग दीपावली मिलन हर्षोल्लास से रविवार को सात वचन में आयोजित हुआ।पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी और महासचिव महेश ग्वालानी ने बताया कि दीपावली मिलन अभूतपूर्व रहा।

दीवाली मिलन में पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने सभी सदस्य परिवारों से कहा कि आज के शुभ दिन संकल्प ले कि सभी सिंधी परिवार अपने घर में अपनी भाषा सिंधी में ही बात करे और अपने बच्चों से सिंधी में ही बात करें।बच्चों को सिंधी जरूर सिखवाये नही तो आगे चलकर सिंधी बोली लुप्त हो जाएगी ।आज सिंधी परिवार घर मे हिंदी भाषा का उपयोग कर रहे है।बच्चों को वेस्टर्न स्कूलों में पढ़ाई करवा रहे है जिससे हमारी सिंधी भाषा घरों से बाहर होते जा रही है।।पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी ने प्रस्तावना में सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी,और अगला वर्ष सभी के लिए खुशियां लेकर आये ऐसी कामना की।।कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन किया गया।

प. मुरली महाराज ने पल्लव गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुवात की ,तत्पश्चात पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोजवानी,प्रताप मोटवानी, जसवंत ग्वालानी,किशनचंद ग्वालानी,विजय ग्वालानी और भागचंद उत्तमचंदनी सहित विशेष रूप से पधारे मेघराज मैंनानी, राजेश छाबरानी,संजय वाधवानी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी,महासचिव महेश ग्वालानी,उपाध्यक्ष गिरधर भोजवानी ,पप्पू बजाज,सचिव हरीश बुधवानी,सहसचिव हरीश मोटवानी,कोषाध्यक्ष जगदीश चेलानी,भंडार अधिकारी अशोक बदलानी,सहित कार्यक्रम संयोजक मनोज भोजवानी,सुनील जगयासी, प्रताप थारवानी,प्रवीण ग्वालानी सहित नवल थारवानी,श्याम रामरखयानी, राजकुमार थारवानी,धर्मेंद्र नागवानी,अजय थारवानी ने किया।

पूर्व अध्यशों और अतिथियों ने सदस्य परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम का संचालन डॉ रिचा सुगंध और ओशिन खियानी ने करते हुए रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।विजेताओं में लकी कूपन में ओटनमल छाबरानी,बेस्ट कपल योगेश भोजवानी और आँचल भोजवानी (आँचल को मिसेज नागपुर अवार्ड मिलने पर आशा पंजवानी के हस्ते स्वागत किया गया),प्रिंस सिंधु पुरस्कार जिगर मोटवानी, बेस्ट ड्रेस किड मास्टर हर्ष मोहनानी, और रीत भोजवानी को मिला।डांस प्रतियोगिता में वीर बजाज,साची तनवानी,वेदिका भोजवानी,और नायशा मोटवानी को मिला।। श्रीमती नीतू मनोज भोजवानी और मुस्कान थारवानी को संयुक्त रूप से लेडीज ऑफ पार्टी का पुरस्कार दिया गया।उत्कर्ष छांयाकन हेतु चांदनी फ़ोटो स्टूडियो के चीनू जेसवानी का सत्कार किया गया।

पंचायत में मेरिट में आये बच्चों को भाविक पंजवानी की तरफ से पुरस्कार प्रदान किये गए।।पुरस्कार कन्हैयालाल बजाज के सौजन्य से दिए गए। पुरस्कार वितरण प्रदीप पंजवानी, प्रताप मोटवानी, महेश ग्वालानी, गिरधर बजाज पप्पू बजाज ,मनोज भोजवानी, सुनील जगयासी ,अशोक बदलानी, प्रवीण ग्वालानी, प्रताप थारवानी, सभी पूर्व अध्यशों द्वारा बाटे गए।

प्रतियोगिता में जजेस थे नंद हरदवानी, हनी खट्टर,भाविका भागचंदानी,हेमा दासवानी,,थे।अंत मे आभार वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी ने किया।।भारी संख्या में सदस्य परिवारों के सदस्य बच्चे उपस्तिथ थे।प्रमुखता से हरीश छाबरानी, डॉ अर्जुन भोजवानी, डॉ राजेश ग्वालानी,आशा पंजवानी,नीतू भोजवानी,पार्वती ग्वालानी,कोमल जगयासी, डॉ कृषणा भोजवानी,पूनम ग्वालानी,करिश्मा मोटवानी, आँचल भोजवानी, प्रकाश मनवानी , आशा भोजवानी, काव्या मोटवानी, उपस्तिथ थे।