Published On : Fri, Mar 12th, 2021

अब नहीं चलेगा कॅश नहीं होने का बहाना, नागपुर मंडल के टीटीई POS मशीन से लैस

Advertisement

नागपुर– आधुनिक युग मे हर क्षेत्र में डिजिटलाईजेशन की प्रक्रिया शुरू है, इसी क्रम में मध्य रेल के नागपुर मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णनाथ पाटिल, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक हेमंत कुमार बेहेरा के निर्देशन में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अपने 248 टिकिट जांच कर्मचारियो को PGPRS POS मशीन उपलब्ध करायी गयी है.

जिससे अब यात्री टीटीई को किराया या जुर्माना राशि नगद के बजाय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं. नागपुर मंडल ने अब तक कुल 1,16, 425 रु का रेल राजस्व POS मशीन से अर्जित की है.