Advertisement
नागपुर टुडे.
नागपुर महानगर पालिका चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हो गया। अनाधिकृत रूप से ५३ प्रतिशत मतदान होने का अनुमान दिया जा रहा है। पहले शाम ५ बजे तक वोटिंग प्रतिशत ४९ प्रतिशत होने का अनुमान है। बीते मनपा चुनाव के मुक़ाबले इस साल तकरीबन १ प्रतिशत की बढ़त मतदान में हुई है। बातें चुनाव में मतदान ५२ प्रतिशत चुनाव हुआ था। लेकिन पाँच साल में जनसंख्या काफ़ी हद तक बढ़ गई थी।
मतदान प्रतिशत में अपेक्षित बढ़ोत्तरी ना होने के पीछे कई कारकों को ज़िम्मेदार माना जा रहा है। इसमें नागरिकों के घर वोटिंग सेंटर की जानकारी का पर्चा घर घर का ना पहुँचने का था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मतदान केंद्र भी दूर होने से मतदाता कामकाजी दिनों ड्युटी पर जाने को तरजीह देते नजर आए। इसी तरह प्रभाग पद्धति में चार वोट करने के विकल्प को लेकर कई लोगों में भ्रम पसरना भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है।
बता दें इन सब कारणों से मतदान की दिन भर रफ़्तार कम दिखाई दी।