Published On : Fri, Aug 31st, 2018

क्या शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान रखेंगी मनपा प्रशासन ?

Advertisement

File Pic

नागपुर – मनपा के शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर मनपा प्रशासन से शिक्षकों की प्रलंबित मांगों को पूर्ण कर उन्हें एक तरह से सम्मानित की मांग की है। संघ के अध्यक्ष राजेश गवरे ने बताया कि शिक्षक दिवस पर आदर्श शिक्षक का सम्मान किया जाता हैं लेकिन मनपा में यह विडंबना हैं कि शिक्षक की भर्ती सहायक शिक्षक के रूप में की जाती हैं और सेवानिवृत्त भी इसी पद पर होती आ रही हैं। मनपा शिक्षकों की प्रत्येक वर्ष जनवरी में नियमानुसार वरिष्ठता सूची प्रकाशित नहीं करती हैं। प्राथमिक शाला के २५ और माध्यमिक शाला के १८ मुख्याध्यापक का पद रिक्त हैं। ६ वें वेतन आयोग का बकाया अबतक नहीं दिया गया।७० महीनों का महंगाई भत्ता बकाया हैं। इसे में जब ७ वां वेतन लागू होंगा,क्या मनपा शिक्षकों को नियमित वेतन दे पाएंगी क्या ?

संघ अध्यक्ष के अनुसार आदर्श शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ राज्य सरकार नगद पुरस्कार भी देती जरूर लेकिन मनपा हजम करने का आरोप लगाया गया। उक्त मांगों को लेकर मनपा के शिक्षक आगामी ५ सितंबर को शिक्षक दिवस के मुख्य कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। ४ से लेकर ६ सितंबर तक संघ की ओर से अनशन किया जाएगा,इसके बाद भी प्रशासन नहीं जगा तो मुंडन कर मनपा प्रशासन का

निषेध करेंगे। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए देवराव मांडवकर,मलविंदर कौर लांबा,मधुकर भोयर,अशोक बालपांडे,कल्पना महल्ले,प्रकाश देउरकर,विनायक कुथे,अरुण ढोबले,परवीन सिद्दीक़ी,कुमारी अख्तर खानम अली,आनंद नागदिवे,दशरथ मानकर,मीणा खोडे,शकील अहमद कुरैशी, माया गेडाम, टेंजुषा नाखले,विनय बर्डे,अशोक चौधरी,रामराव बावने,अनिल बोंडे,गीता विष्णु, राजेन्द्र धाइत,रमा यादव, प्रफ्फुल चरदे डे,दीपक सातपुते,ज्योति खोबरागड़े,प्रकाश गजभिए,सुभाष लोड़े डे, सैय्यद हसन अली,श्रीकांत हम्बार्डे आदि का समावेश हैं।