Published On : Wed, Jul 24th, 2019

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की गलत नीतियों के विरोध में कल शिवसेना करेगी मनपा आयुक्त का घेराव

shivasena-logo

नागपुर: पूर्व नागपुर के अंतर्गत मौजा भरतवाडा, पुनापुर, पारडी, भांडेवाड़ी की पीड़ित जनता को न्याय दिलाने के लिए और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की गलत नीतियों के विरोध में गुरुवार को शिवसेना पार्टी की ओर से नागपुर महानगर पालिका के आयुक्त का घेराव किया जाएगा यह घेराव शिवसेना के जिलाप्रमुख पूर्व सांसद प्रकाश जाधव के नेतृत्व में किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से उपजिलाप्रमुख रविनिश पाण्डेय, पूर्व नागपुर के विधानसभा संघटक यशवंत रहांगडाले समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

इस समय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की गलत नीतियों को दुरुस्त करवाने, अधिकारियो की जोर जबरदस्ती और तानाशाही बंद करवाने, स्मार्ट सिटी से प्रभावित लोगों को समुचित मुहावजा देने, एनआईटी द्वारा मंजूर नियमित भूखंडो को स्मार्ट सिटी के आरक्षण से मुक्त करवाने, बस्तियों के ऊपर से जानेवाले नए प्रस्तावित रोड़ो को रद्द करवाने, रिहायशी इलाकों में वर्तमान रोड़ो को अनावश्यक रुप से गैरजरूरी बड़ा न करके वैसे ही रखने, भूखंड धारकों पर जबरन लादा गया 60/40 का नियम रद्द कर भूखंड धारकों को 100 प्रतिशत की मालकियत दिलवाने समेत अन्य मांगो को आयुक्त के सामने रखा जाएगा।

Gold Rate
13 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,80,700/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement