Published On : Wed, Jul 24th, 2019

काटोल पुलिस स्टेशन अन्तर्गत ग्राम डोंगरगाव में ११०५ लिटर गावठी दारू जप्त

Advertisement

काटोल :- तहसील के डोंगरगाव यह के पारधी बेडे पर धाड दालकर काटोल पुलिस ने ११०५ लिटर गावठी दारू जप्त कि व जगह पर दारू निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री व सडवा नष्ट करने की कारवाई दि. २४ जुलाई सुबह सबेरे यह कारवाई की गई .डोंगरगाव तह.

काटोल यह पारधी बेडे पर बड़े पैमाने पर गावठी दारू निकाली जाती है यह जानकारी मिलने से काटाेल पुलिस निरीक्षक सतिशसिंह राजपुत इन्हें प्राप्त होते ही आज सुबह सबेरे साडेतीन बजे पुलिस कर्मचारियोंने लेकर घटनास्थळ पहुंच कर जगह पर ही ११०५ लिटर गावठी मोहेकी शराब अंदाजन किंमत रुपये

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एक लाख दस हजार पाचशौ रुपये किंमत कि शराब जप्त किया गया तथा एक लाख रुपये किमत के दारू निकालने का सामान व सडवा नष्ट किया गया इस कारवाई में ११ पुरूष व २ महिला आरोपीं को अटक कर गिरफ्तार किया गया रहकर १ पुरुष आरोपी फरार हुआ है रहने की जानकारी पुलिस निरीक्षक सतिशसिंह राजपुत इन्होंने दी. इस कारवाई में सहाय्यक पोलीस निरीक्षक राहुल बोंद्रे, पोलीस उपनिरीक्षक शाही, निंभोरकर, पिवाल व पुलिस कर्मचारी इन्होंने सहकार्य किया .

Advertisement
Advertisement