Published On : Wed, Aug 12th, 2020

मनपा मुख्यालय: 121 की जांच में 20 पॉजिटिव

Advertisement

– सीएफसी ठेकेदार सचिन देशपांडे भी कोरोना से ग्रषित

नागपुर – नागपुर मनपा को कोविड-19 के लिए नोडल एजेंसी राज्य सरकार ने नियुक्त किया।मनपा मुख्यालय के स्मार्ट सिटी,स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग को कोरोना ने अपने आगोश में ले लिया। कल के जांच में डेढ़ दर्जन से अधिक कर्मी पॉजिटिव पाए गए।जिसमें मनपा सीएफसी के ठेकेदार भी कोरोना पॉजिटिव जांच में पाए गए।

सम्पूर्ण संभालते – संभालते मनपा मुख्यालय को नजरअंदाज किया गया। नतीजा कोरोना ने 3 विभाग को लपेटे में ले लिया,इसके बाद मनपा प्रशासन की नींद खुली और कल मंगलवार को मनपा मुख्यालय परिसर में कोविड-19 जांच के लिए शिविर लगाए गई।जिसमें 121 कर्मियों ने जांच करवाई,जिसमें से 20 पॉजिटिव पाए गए। सीएफसी में आधार कार्ड बनाने वालों आदि लोगों की आवाजाही अत्याधिक होने और सीएफसी के ऑपरेटर मनपा के सभी विभागों में होने से मामला गंभीर हो गया हैं।