नागपुर: वेस्ट हाई कोर्ट रोड पर महानगर पालिका द्वारा पेड़ों की कटाई का स्थानीय नागरिको ने विरोध किया। इस विरोध की वजह से इस कार्यवाही में थोड़ी अड़चन आई पर अंततः मनपा ने अपनी कार्यवाही पूरी की । सड़क किनारे पेड़ों की कटाई की खबर पाते ही ग्रीन विजल संस्था के लोग भी पहुचे और इस कार्यवाही पर आपत्ति जताई। दरअसल मनपा इन दिनों प्रमुख मार्गो पर यातायात को बाधित करने वाले और खस्ताहाल हो चुके पेड़ों को काटने की मुहीम चला रही है। इसी के तहत ठेकेदार के माध्यम से सोमवार को ट्रैफिक पार्क के पास पेड़ों की कटाई की जा रही थी।
मनपा के मुताबिक सड़को पर झुक चुके कांटेदार पेड़ जैसे बबूल के झाड़ यातायात को बाधित करने के साथ रास्ते से गुजरने वाले नागरिको को तकलीफ देते है इसीलिए ऐसे पेड़ों को हटाया जा रहा था। आज जहां कार्यवाही की जा रही थी उस मार्ग को पर्यावरण संस्था वनराई ने दत्तक लिया है। जहां वह सौंदर्यीकरण और ट्री प्लांटेशन करने वाली है। नए पेड़ सुरक्षित रहे इसी दृष्टि से खस्ताहाल और कमजोर काँटेदार पेड़ों को काटा गया है।
मनपा पेड़ों की कटाई पर अपना तर्क दे रही है पर इलाके के लोग इस कार्यवाही से खफा है। उनका आरोप है की जिन पेड़ों को कांटे जाने जरुरत नहीं है उन्हें भी कांट दिया गया। वही ग्रीन विजल के कौस्तुभ चैटर्जी पेड़ों की कटाई पर आपत्ति जताई है उनका कहना है की मनपा निजी ठेकेदारो के माध्यम से पेड़ों की छटनी और कटाई काम करवाती है पर इस काम दौरान मनपा ओर से किसी तरह की निगरानी नहीं होती जिस वजह से ठेकेदार अनावश्यक तौर से पेड़ों की कटाई कर देते है। आज की कार्यवाही में करीब 20 पेड़ों को कांटा गया जिसमे कई छोटे पेड़ भी थे।