Published On : Tue, Sep 15th, 2020

एनजीओ ने एसडीएम को सौंपी 40 पी.पी.ई. किट

Advertisement

– ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की पहल

पांढुर्णा – ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान,सौंसर ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा को पी.पी.ई. किट प्रदाय की । एसडीएम सुश्री शर्मा को संस्था के विजय श्यामराव धवले ,पंकज शर्मा ने 40 पीपीई किट सौंपी। इस अवसर पर संस्था के विजय राऊत,अरुण शेंडे,विजय वनकर उपस्थित थे।

संस्था द्वारा समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम का संचालन पांढुर्णा विकासखंड के 25 ग्रामों में किया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत दिव्यांगो के सशक्तिकरण ,पुर्नवास ,आजीविका और सर्वागिण विकास हेतु कार्य किया जा रहा हैं।

गौरतलब है कि ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा कोरोना लॉकडाउन की शुरुआत से सौंसर और पांढुर्णा विकासखंड में दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री के वितरित की जा रही हैं तथा मानसिक स्वास्थ्य और दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा हैं जिसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है और वे आत्मनिर्भर होकर जीवनयापन कर रहे हैं।