दिनांक 28-नवंबर2021 , इस दिन सुबह 11बजे, 🇮🇳 महात्मा ज्योतिबा फुले इनके स्मृति दिन को अभिवादन करते हुए, NGO feel good foundation और संस्था के सभी मेम्बर्स ने ब्लैंकेट, कनपटी, और थंडी में काम आने वाले मोजे, NMC के बोद्धिसत्व बेघर निवारा यहाँ दान स्वरूप भेट दी।
संस्था के सभी मेंबर्स ने बुजुर्ग लाभार्थी से बात चीत की तथा जीवन के गुण सीखे, अपनी जीवन की आप बीती बताते हुए कुछ बुजुर्ग अपने आँखों के आँसू रोक नही पाये। कुछ कारणों वश घरगुती और आपसी तनाव में बच्चे अपने माँ बाप को घर से निकल देते है या बाहर कर देते है, वृद्ध अवस्था मे शरीर साथ न देने के कारण न जाने कितने लोग सड़को पर आ जाते है, इस बेघर निवारा में ऐसे 17 लोग हैं और नागपुर में पुरुषों के लिए ऐसे 6-7 निवारे बने हुए हैं। आज नागपुर में सिर्फ पुरुषो के लिए बेघर निवारा बना है, अगर हमारी संस्था को सरकार का साथ मिला तो हम महिलाओं के लिए भी बेघर निवारा बना सके ऐसा आश्वासन संस्था के प्रमुख डॉ. निकेश अम्बादे जी ने अपने सभी मेंबर्स को दिया है, साथ ही आगे होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेशा सभी मेंबर्स के सामने रखी गई।
कार्यक्रम में बोधिसत्व बेघर निवारा के संस्थापक श्री. भास्कर पराते, व्यवस्थापक श्री. यश पांडे जी और निवारा के देखभाल करने वाले प्रीति इंदुरकर जी उपस्थित रहकर कार्यक्रम संचालित किया। फील गुड फाउंडेशन के सदस्य तुषार साखरे, अनिकेत रामटेके, अतुल धमगाये, मनोज सोनी, आशीष विश्वकर्मा, शुभम अम्बादे, अंकित गजभिये इन सभी सदस्यों का साथ रहा।साथ ही गगन भरारी बहुउद्देश्यीय संस्था के संचालिका वर्षा पाटिल और पदाधिकारी स्वर्णलता इंदुरकर इन्होंने लाभार्थियो को कपड़े दान दे कर सहयोग किया और उपस्थिति जाहिर की।
