Published On : Thu, Jul 18th, 2019

किडनैपिंग की खबर निकली अफवाह: टोली बस्ती से एमआईडीसी पुलिस ने दो नाबालिक चोरो को धरदबोचा

Kidnapping

नागपुर: शहर में सुबह से ही अफवाह फैलने लगी थी की किडनैपिंग के मामले में वर्धा पुलिस टोली बस्ती पहुंची है. जहां पर नागरिकों ने उन्हें बस्ती में घुसने से रोका. नागपुर शहर में गुरवार को यह खबर शहर में फैली.

लेकिन सच्चाई जब आमने आयी तो मामला कुछ ओर ही निकला. मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए टोली बस्ती पहुंची थी.

Gold Rate
17 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,31,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,22,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,79,500/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जहांपर तनाव के बाद पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को हिरासत में लिया है. मामले की खोजबीन की गई तो यह जानकारी निकलकर सामने आयी.

एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक भरत क्षीरसागर ने जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए दोनों नाबालिग बिहार के रहनेवाले है और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उन्हें पकड़ा गया है.

Advertisement
Advertisement