नागपुर, श्री लोहाणा सेवा मंडल की वार्षिक सभा का आयोजन हिवरीनगर के समाज भवन में किया गया. सभा में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष के रूप में हंसमुख सागलाणी, उपाध्यक्ष द्वय किरीट मश्रु, नरेश वसाणी, सचिव गिरीश सूबा, सहसचिव द्वय जयेश वसाणी, कन्हैया सेजपाल, कोषाध्यक्ष – नितिन गंडेचा , सहकोषाध्यक्ष – जीतेंद्र खख्खर, लेखा- जोखा अधिकारी दिलीप कारिया, कार्यकारिणी सदस्यों में भावेश पोंदा, राजेश पोंदा, दामोदरदास लाखाणी, किरीटभाई वसाणी, बिपिनभाई तन्ना, सागरभाई पलन, मनीष भाई दावड़ा, जयंत भाई गणात्रा, कीर्तिभाई ठक्कर, राजेश भाई राजा, जतिन भाई सूचक, शिरीषभाई तन्ना, मनोनीत सदस्यों में चंद्रकांत भाई राजदेव, महेन्द्र भाई सौजाणी, शैलेश भाई राजा, प्रदीप भाई रुखियाणा का चयन किया गया. कार्यकारिणी चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में महेंद्र भाई सौजाणी व उनके सहयोगी अतुल भाई वसाणी थे. इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों, सदस्यों का स्वागत पुष्प से किया गया. सभा में नागपुर लोहाणा ज्ञाती की प्रत्येक संस्था के पदाधिकारी व सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.
Published On :
Fri, Sep 20th, 2019
By Nagpur Today
श्री लोहाणा सेवा मंडल की नवनियुक्त कार्यकारिणी गठित
Advertisement