10वीं -12वीं के मेघा वी विद्यार्थियों को का अभिनंदन समारोह
अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राह्मण महासभा का आयोजन
नागपुर: ब्राह्मण समाज क्षमतावान है और हमेशा अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। ब्राह्मण समाज के सर्वागींण विकास के लिए एकजूट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। यह बात संस्था के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण मिश्र ने अपने प्रस्ताविक उदबोधन में कहा संस्था ने हमेशा समाजकार्य में अबतक अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य किया है इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पं. किशन शर्मा ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुये अपनी शुभकामनायें व्यक्त की श्री जय महाकाली शिक्षण संस्था, वर्धा एवं नारायणा विद्यालय के अध्यक्ष शिक्षण महर्षि पं. शंकर प्रसाद अग्निहोत्री ने अपने उदबोधन में ब्राह्मणो के अबतक के किये गये ऐतिहासिक कार्यो का आलेख करते हुये शिक्षा जगत से जुड़े हुये विद्यार्थियोंको भविष्यकी शुभकामनायें व्यक्त की इसके बाद पं. राकेश शुक्ल सह आयुक्त वाणिज्य कर विभाग आगरा (उ. प्र) ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपने आचार – विचार एवं शिष्टाचार से एक उदारण प्रस्तुत करना होगा अगर पुनः समाज में पुरोघा बन कर रहना गई तो।
इसके बाद कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता पं. कृष्णकुमार पाण्डेय ने भी अपने विचारों की श्रींखला में ब्राह्मणत्व पर जोर देकर विद्यार्थियोंको संस्कार वान बनाने की बात कही इसके बाद चितपावन ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र जोग ने कहा की उनकी अबतक की सिर्फ यही एक प्रबल इच्छा है की शहर में एवं गांव में रहता हुआ कोई भी विप्र भूख से या आर्थिकसंकट से परेशान न होने पाये।
इस शुभअवसर पर पं. शंकर प्रसाद अग्निहोत्री , पं. राकेश शु पं.क्ल ,कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं नरेंद्र जोग का समाजभूषण पुरस्कार तथा शाल श्रीफल स्मृती चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। पं. किशन शर्मा को विशिस्ट सेवा सन्मान से अलंकृत किया गया तथा प्रसिद्ध मंच संचालिका श्रीमती श्वेता शेलगावकर एवं अभिनव मंच की विदुषी श्रीमती नेहा परोहा को भी समाज गौरव पुरस्कार शाल श्रीफल स्मृती चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके बाद मेघावी उत्तीर्ण छात्रों का 10वीं तथा 12 वीं का सम्मान स्कूली बैग, पुस्तकें, मानपत्र तथा स्मुर्ति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन श्रीमती श्वेता शेलगावकर ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के महामंत्री श्री राजेशप्रसाद पाण्डेय , कोषाध्यक्ष श्री रविंद्रकुमार पाण्डेय, कार्याध्यक्ष श्री नरेंद्र मिश्र एवं प्रेमशंकर चौबे तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष माताप्रसाद दुबे, ओम प्रकाश मिश्र , रत्नेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष श्री नितिन तिवारी , श्री शैलेश पाण्डेय , श्री जयराम दुबे, श्री जयप्रकाश मिश्र , संगठन मंत्री मनोज पाण्डेय , मंत्री श्री केशवकांत तिवारी , श्री जीवन शुक्ला एवं प्रचार मंत्री श्री बृजेश मिश्र , तथा सदस्या कुमारी दर्शना पाण्डेय ने अथक परिश्रम किया। गांव में रहता हुआ कोई भी विप्र भूक से या आर्थिकसंकट से परेशान न होने पाये।
इस शुभअवसर पर पं. शंकर प्रसाद , पं. राकेश शुक्ल , पं. कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं नरेंद्र जोग समाजभूषण पुरस्कार तथा शाल श्रीफल स्मृती चिन्ह एवं सन्मानपत्र से सन्मानित किया गया। पं. किशन शर्मा को विशिस्ट सेवा सन्मान से अलंकृत किया गया तथा प्रसिद्ध मंच संचालिका श्रीमती श्वेता शेलगावकर एवं अभिनव मंच की विदुषी श्रीमती नेहा परोहा को भी समाज गौरव पुरस्कार शाल श्रीफल स्मृती चिन्ह एवं सन्मानपत्र से सन्मानित किया गया।
इसके बाद मेघावी उत्तीर्ण छात्रों का 10वीं तथा 12 वीं का सन्मान स्कूली बैग, पुस्तकें, मानपत्र तथा स्मुर्ति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन श्रीमती श्वेता शेलगावकर ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के महामंत्री श्री राजेशप्रसाद पाण्डेय , कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र पाण्डेय, कार्याध्यक्ष श्री नरेंद्र मिश्र एवं प्रेमशंकर चौबे तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष माताप्रसाद दुबे, ओम प्रकाश मिश्र , रत्नेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष श्री नितिन तिवारी , श्री शैलेश पाण्डेय , श्री जयराम दुबे, श्री जयप्रकाश मिश्र , संगठन मंत्री मनोज पाण्डेय , मंत्री श्री केशवकांत तिवारी , श्री जीवन शुक्ला एवं प्रचार मंत्री श्री बृजेश मिश्र , तथा सदस्या कुमारी दर्शना पाण्डेय ने अथक परिश्रम किया।