Published On : Mon, Sep 27th, 2021

कोविशिल्ड लसीकरण शिविर समाज की आवश्यकता: डॉ राकेश डकाहा

Advertisement

नागपुर – नागपुर महानगर पालिका आरोग्य विभाग जोन 6 के सहयोग से सामाजिक संगठन डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास केन्द्र नागपुर ,महादलित परिस॔घ राष्ट्रीय नागपुर जिला एवं शहर, जनजागृति आव्हान समिति नागपुर के सयुक्त प्रयास से कोविशिल्ड लसीकरण शिविर का आयोजन पांचपावली ठक्करगाम नागपुर में किया गया है ।

शिविर का उदघाटन प्रसिध्द दंतचिकित्सक मा.डॉ.राकेश डकाहा, डॉ.प्रफुल्ल शुदद्लवार,मेडिकल अधिकारी मनपा, मा. उमेश पिपंरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महादलित परिस॔घ, मा.मोतीलाल जनवारे विदर्भ अध्यक्ष ,मा.राजेश हाथीबेड अध्यक्ष भा ज पा अनुसूचित जाति मोर्चा नागपुर शहर, मा. मुन्ना सिपाही सामाजिक कार्यकर्ता,मा. सुनील तुरकेल अध्यक्ष डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर समाजिक विकास केन्द्र नागपुर, मा.राहुल समुद्रे सचिव, मा. पायल पांडे कशाला, शशिकान्त राणा सामाजिक कार्यकर्ता जबलपुर उपस्थित थे। मंच संचालन प्रिती हजारे, आभार प्रदर्शन प्रदीप हजारे ने संपन किया।

कार्यकम की सफलता के लिए वैशाली थोटे,ANM,शमशाद बानो,जयश्री हाडके आशा वर्कर, ओमप्रकाश बनाफर, चन्द्रपाल सोनटक्के,दिलीप गोईकर,विष्णु समुद्रे, प्रा.किशोर बिरला ,विशाल चोटैल, इंशात हाथीबेड, अविनाश झंन्झोटे,कुणाल सारवान, चेतन बिरीया,रोहित हाथीबेड, उमेश तांबे, शुभम् बिरहा,संदीप सावरकर, साहिल समुद्रे, सामेल समुद्रे सहयोग प्रदान किया।

शिविर मे लगभग 100 लोगों को कोविशिल्ड लसीकरण करके उनके जीवन को सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर जनजागृति समिति की ओर से कु प्राची सुनील समुद्रे, B.Form स्नातक, चेतन धनराज बिरिया MA English 80% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता ओर समाज का नाम रोशन किया है उन्हें अनेक अनेक पुष्पगुच्छ देकर बधाई और उनके उज्वल शैक्षणिक शुभकामनाएं दी।