Published On : Sun, Nov 11th, 2018

उद्योग -व्यापार में वृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास : देशमुख

Advertisement

नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स का दिवाली मिलन और एनसीसीएल अवॉर्ड्स समारोह

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के नेतृत्व में मिहान में नए उद्योग आ रहे हैं. बाबा रामदेव , अंबानी के बाद अब उद्योगपति विनोद अग्रवाल आएंगे . उद्योग- व्यापार में वृद्धि के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. यह बात राज्यमंत्री सुधाकरराव देशमुख देशमुख ने कही. नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रविनगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित दिवाली मिलन और एनसीसीएल अवॉर्ड्स समारोह में वे बोल रहे थे.

प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त हर्ष पोद्दार, विशेष अतिथि के रूप में महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास महामंडल के अध्यक्ष संदीप जोशी, अतिथि के रूप में विधायक कृष्णा खोपड़े, पार्षद रूपा राय, उज्जवला शर्मा, संजय बंगाले, सुनील हिरणवार उपस्थित थे. नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विष्णुकुमार पचेरीवाला, निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश जोगानी व सचिव डॉ. अनिल शर्मा प्रमुखता से उपस्थित थे . श्री देशमुख ने कहा कि जीएसटी परमानेंट नहीं है. इसका हर 3 महीने में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली बैठक लेकर समीक्षा करते हैं. पेट्रोल और डीजल तथा गैस सिलेंडर से होने वाली परेशानी को हल करने का प्रयास किया जाएगा.

लघु उद्योगों की समस्याएं हल होंगी : जोशी
विशेष अतिथि संदीप जोशी ने लघु उद्योगों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स पिछले 8 दशक से कार्यरत है. नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विष्णुकुमार पचेरीवाला ने एनसीसीएल द्वारा व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की समस्याओं के प्रति सरकार को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने व्यापारियों को आपसी सहयोग सब की प्रगति की दिशा में काम करने को समय की मांग बताया.

दिवानका, चोपडा, चांदुरकर को एनसीसीएल अवॉर्ड्स 2018
इस अवसर पर उद्योग क्षेत्र से श्री प्रियंक दिवानका (डायरेक्टर दिवानका एनर्जी . लि), व्यापार क्षेत्र से श्री सुभाष चोपडा (नॉवेल्टी बुक डेपो) व सेवा क्षेत्र से एड. रोहन चांदुरकर को एनसीसीएल अवॉर्ड्स 2018 सुधाकरराव देशमुख और महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास महामंडल के अध्यक्ष संदीप जोशी के हाथों प्रदान किया गया. शॉल-श्रीफल, स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया .

इस अवसर पर नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम पनपालिया, संतोष कुमार अग्रवाल, मोहन मेहाड़िया, भागीरथ मुरारका, महेंद्र कटारिया, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल तथा प्रकाश मेहाड़िया, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हेमंत गांधी, सचिन पुनियानी, शंभूदयाल अग्रवाल , प्रकाश त्रिवेदी, ईस्टर्न स्पोर्ट्स क्लब के वेणुगोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संचालक राजेश लोया, वैश्य एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता, आरटीआई ट्रेनर नवीन अग्रवाल, दैनिक भास्कर के समन्वय संपादक आनंद निर्बाण मेटल मर्चेंट एसोसिएशन नागपुर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकरे का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. एड. चांदूरकर का परिचय तरुण निर्बाण ने दिया. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कटारिया तथा डॉ अनिल शर्मा ने किया. आभार दिवाली मिलन संयोजक समिति के संयोजक व चेंबर के संचालक मितेश कटारिया ने माना.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिवाली मिलन संयोजक समिति के सदस्य वसंत पालीवाल तथा नरेंद्र पटवर्धन ने प्रयास किया. कार्यक्रम में प्रदीप जाजू, गोविंद पसारी, विजय जयसवाल, विपिन पनपालिया, शंकरलाल खंडेलवाल, संजय नारके, शंभूदयाल टेकरीवाल, नाथाभाई पटेल, संजय पांडे, धवल सिंह मोहिते, देवकीनंदन खंडेलवाल, मनोज बागड़ी आदि उपस्थित थे.