Published On : Wed, Oct 31st, 2018

पुलिस का ख़बरी होने के शक में नक्सलियों ने पुलिस पाटिल को उतारा मौत के घाट

Advertisement

घर के बाहर मारी गोली

गढ़चिरोली: पुलिस का ख़बरी होने के शक में नक्सलियों में फिर एक शख्श को मौत के घाट उतार दिया। घटना मंगलवार रात की है,जिले की एटापल्ली तहसील के नारानुर गाँव की है। हर दिन की तरह 50 वर्षीय ग्रामीण मोद्दी गावंडे घर में परिवार के साथ सो रहे थे।

तभी अचानक झुण्ड में आये कई नक्सलियों ने उनके घर में दबिश दी। नक्सली अचानक घर में घुसे और उसे बाहर निकाला। घर से बाहर निकालने के बाद मोद्दी गावंडे के सिर और शरीर पर नक्सलियों ने गोली मार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

जिस समय यह घटना हुई मोद्दी की पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। पत्नी ने पति को बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकामियाब रही। हत्या के बाद नक्सलियों की तरफ से चिट्टी भी छोड़ी गई।

मोद्दी गावडे वर्ष 2012 से पुलिस पाटिल पद पर कार्यरत थे। नक्सलियों को उन पर पुलिस का मुखबिर होने का संदेह था।