Published On : Mon, Jul 22nd, 2019

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ को किया सम्मानित

Advertisement

नागपुर: बाल अधिकार संरक्षण को लेकर आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ को राष्ट्रीय बाल अधिकारी आयोग ने सम्मानित किया है. गडचिरोली में बाल अधिकार हनन और मार्गदर्शन शिबिर तथा पांच जिलों की शिकायतों पर सुनवाई हुई.

सुनवाई के बाद आयोग के सदस्य डॉ.आर.जी.आनंद,राज्य आयोग के अध्यक्ष प्रवीण घुगे, गडचिरोली के जिलाधिकारी शेखर सिंह के हाथों शरीफ का सम्मान किया गया.

इस अवसर पर विभिन्न 11 समस्याओ का स्थानीय स्तर पर निपटारा करने के सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गए है.

राज्य व् राष्ट्रीय स्तर की गई शिकायतें आयोग ने अपने पास रखी है. इन मामलों पर आयोग की ओर से ठोस कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ, महिला व् बालकल्याण व् विभिन्न विभागों के 5 जिलों के अधिकारी मौजूद थे.