नागपुर: उच्च न्यायलय के आदेश पर शहर में मंदिरों, बौद्ध विहारों और अन्य धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को नरेंद्र नगर में भी 3 मंदिर और 2 बौद्ध विहारों को तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में नागरिकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध में मनपा के सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, पूर्व महापौर प्रवीण दटके, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष और नगरसेवक अविनाश ठाकरे, नगरसेविका विशाखा मोहोड़, संदीप गवई, जयश्री वाडीभस्मे मौजूद थे.
विरोध स्वरुप तोडू दस्ते को नागरिकों के रोष के आगे झुकना पड़ा और उन्हें वापस जाना पड़ा. नागरिकों ने इस दौरान प्रशासन का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की. नागरिकों और नगरसेवकों का कहना है कि अतिक्रमण में आनेवाले धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाए.
लेकिन परिसर के अंदर के धार्मिक स्थलों को तोडना गलत है. प्रदर्शन में सैकड़ों नागरिकों ने जमा होकर सड़क का यातायात रोका. इसमें परिसर के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थी. करीब 3 घंटे तक नरेंद्र नगर से एयरपोर्ट जानेवाले फ्लाईओवर को रोका गया.
इस समय बड़ी तादाद में पुलिस का बंदोबस्त रहा. शहर में धार्मिक स्थलों को तोड़ने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण सभी समाज के लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है. बुधवार को भी दत्त मंदिर तोड़ने गए तोडू दस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर विभिन्न संघटनो और राजनैतिक पार्टियों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमे सैकड़ो नागरिक भी शामिल हो रहे है.