Published On : Mon, Sep 3rd, 2018

एक क्लिक में जिला परिषद कर्मियों को मिलेगी अपनी नौकरी संबंधी जानकारी

Advertisement

नागपुर – नौकरी के दौरान जिला परिषद कर्मचारियों के सवालो का जवाब अब एक क्लिक में उन्हें हासिल हो पायेगा। नागपुर जिला परिषद ने अपने कर्मचारियों के लिए ई सर्विसबुक योजना शुरू किये जाने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत किसी कर्मचारी की नौकरी में नियुक्ति से लेकर सेवानिवृति तक की साडी जानकारी उसे अपने मोबाईल फ़ोन पर ही हासिल हो सकेगी।खास किस्म की इस ई सर्विसबुक में कर्मचारियों के संबंध में सभी तरह की जानकारी इस ई बुक में होगी। बस कर्मचारी को अपने मोबाईल नंबर के हिसाब से खुद को इस बुक से कनेक्ट करना होगा।

जिला परिषद में मानव विकास के तहत इस प्रयोग को शुरू किया गया है। भविष्य में यह योजना राज्य भर में शुरू होगी लेकिन प्रायोगिक तौर पर इसे सबसे पहले नागपुर में शुरू किया जा रहा है। नागपुर जिला परिषद इस योजना को शुरू करने वाली पहली जिला परिषद है। इस योजना से फ़िलहाल ग्रुप c और d वर्ग के कर्मचारियों को जोड़ा गया है। आगामी 2 अक्टूबर से इस योजना का विधिवत शुभारंभ होने वाला है। इस योजना का लाभ वर्त्तमान में जिला परिषद के लगभग चार हजार कर्मचारी ले पायेगे। जिला परिषद के सीईओ संजय यादव ने बताया की जिला परिषद् के शिक्षकों के साथ सभी कर्मचारियों को ई सर्विसबुक से जोड़ा गया है। जिला परिषद में कुल 8 हजार 500 कर्मचारी है।

इस योजना के तहत छुट्टी का आवेदन,सेवा की वरिष्ठता,प्रमोशन,ट्रांसफर के साथ अन्य अहम जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।