Published On : Tue, Dec 17th, 2019

वीडिओ: केंद्र के भरोसे किसानों की मदद की घोषणा की थी क्या ? देवेंद्र फडणवीस

Advertisement

नागपुर– किसानों की कर्जमाफी को लेकर सरकार सभी बातों को केंद्र सरकार की तरफ टालने का काम कर रही है, सत्ताधारियो ने केंद्र के भरोसे किसानों की मदद की घोषणा की थी क्या। ऐसा सवाल मंगलवार 17 दिसंबर को अधिवेशन के दूसरे दिन विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने उठाया।

विधानसभा के बाहर आयोजित पत्र परिषद् में उन्होंने अपनी बात कही। उन्होंने कहा की राज्य में हमारी सरकार थी उस दौरान हमने कैबिनेट में 10 हजार करोड़ रुपए की मान्यता दी थी। उसके बाद हमारी सरकार नहीं थी। जिसके कारण हम जीआर नहीं निकाल सके। इसके साथ ही चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के द्वारा की गई मांग की भी उन्होंने याद दिलाई।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार 25 हजार रुपए हेक्टर की दर से 23 हजार करोड़ रुपए कब देगी यह हमने उनसे पूछा है। केंद्र सरकार की तरफ सभी मुद्दे टालने का काम सरकार न करे। हम सत्ता में थे तो केंद्र के नियमानुसार ही पैसे दिए गए थे।

उन्होंने कहा की केंद्र से मदद के नियम नियोजित रहते है। यह पता होने के बावजूद भी आपने घोषणा की थी। उन्होंने कहा की सरकार स्थापित होने के बाद भी अब तक किसानों को मदद नहीं मिल सकी है।