Published On : Sat, Nov 17th, 2018

‘कमाओ और पढ़ो’ योजना में 20 विद्यार्थियों को मौका

Advertisement

एलएलबी,बीएड विभाग में रहेंगे कार्यरत

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी की ओर से ” कमाओ और पढ़ो ” योजना में इस बार 184 विद्यार्थियों का चयन हुआ था. नागपुर यूनिवर्सिटी ने योजना के अपनी दूसरी लिस्ट में 20 विद्यार्थियों को और शामिल किया है. इसका नोटिफिकेशन नागपुर यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट में जारी कर दिया है. जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है उनके नामों कि लिस्ट वेबसाइट ने दी हुई है. इस बार इस योजना के तहत 265 आवेदन यूनिवर्सिटी को मिले थे. जिसमें से अभी 184 विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों में भेजा गया है. सितम्बर 11 से काम की शुरुआत की गई है. अप्रैल की 30 तारीख तक विद्यार्थियों को इस योजना के तहत रोजगार मिलेगा . इस योजना के तहत नागपुर यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों में पढ़नेवाले विद्यार्थी छह महीने तक नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त विभाग में काम करते हैं. इस बार इस योजना के तहत आवेदन करने की शुरुआत 13 अगस्त से की गई थी. 27 अगस्त आवेदन करने की आखरी तारीख थी.

Gold Rate
24 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वर्ष 2017 में इस योजना के तहत करीब 200 विद्यार्थियों को लिया गया था. उसके पिछले साल यानी 2016 में इसी योजना में 105 के करीब विद्यार्थियों को लिया गया था. इस बार भी 200 विद्यार्थियों को लिया जाएगा. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को रोजाना 3 घंटे यूनिवर्सिटी के विभागों के कार्यालय में काम करना होता है. जिसके लिए इन्हे 50 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं. लगभग 150 रुपए रोजाना इन्हें विश्वविद्यालय की ओर से दिए जाते हैं. सितम्बर में इसकी शुरुआत हुई है और सत्र समाप्त होने तक विद्यार्थियों को इसके माध्यम से रोजगार मिलता है.

Advertisement
Advertisement