नागपूर: पुरुष के पश्चिम विभाग इंटर-यूनिवर्सिटी और महिलाओं के पश्चिम विभाग खो-खो स्पर्धा के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी की टीम घोषित की गई है. स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के मेजबान पद के अंर्तगत नांदेड़ में 12 से 16 नवंबर के दौरान पुरुष पश्चिम विभाग इंटर-यूनिवर्सिटी बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन होना है. तो वहीं महिलाओं की पश्चिम विभाग इंटर-यूनिवर्सिटी खो-खो स्पर्धा कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी मेजबानपद के अंतर्गत जलगांव में 19 से लेकर 22 नवंबर तक इसका आयोजन होगा.
नागपुर यूनिवर्सिटी की ओर से बैडमिंटन टीम में सौरभ केर्हालकर, गौरव मिठे, संकल्प चंद्रगुराडा, क्रिष्णा किंगरे, समरजित पांडे, उधमसिंग राणा, दिवेश सहा. राखीव- चर्चित ठक, अपूर्व आग्रे, आदित्य मुंदरे, मोहनीत बग्गा, रुपेश गोखरे, संकेत कांबळे, कुणाल जैस्वाल शामिल होंगे तो वही खो-खो स्पर्धा में महिलाओं की ओर से रुचिता नासरे, दिशा भोंडे, गुणवंती सत्यकार, रेशमा नखाते, धनश्री उमाठे, वेदांगी बांडेबुचे, स्वाती सातार, पूजा भलावी, साक्षी आंबेकर, मुमलिनी कुमरे, दीपाली सहारे, एकता रोहनकर. राखीव-रीता वासनिक, दीपाली सातार, कांचन उईके, गुंजन इंगले, तेजस्विनी अढाव शामिल रहेंगी.