Advertisement
नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग, बीटेक, बीए, एलएलबी की करीब 45 परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाई है. पहले इन परीक्षाओं की तारीख 9 और 10 मई थी. जबकि अब इसमें बदलाव के तहत यह सभी परीक्षाएं 15, 16, 18, 22, 26 मई को संपन्न होगी. इस बारे में नागपुर यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को नोटिफिकेशन भेज दिया है.
यूनिवर्सिटी ने इस बारे में पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट में भी डाली है. परीक्षाओं की तारीखें ही बदली गई हैं. जबकि सेंटर, समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले भी यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह के लिए करीब 130 परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया था. उसके बाद अभी फिर से तारीखें बदली गईं हैं.
Advertisement