Published On : Mon, Jun 18th, 2018

आज की ताजा खबर : अख़बारों के फ्रंट पेज से!

Advertisement

नागपुर टुडे के पाठकों के लिए आज से हम एक नया खंड शुरू कर रहे हैं जिसमे हर सुबह आपको नागपुर के प्रमुख अखबारों के फ्रंट पेज पर छपी बड़ी ख़बरों के बारे में बताया जायेगा.

सोमवार 18 जून 2018 को लोकमत समाचार ने अपने फ्रंट पेज पर ‘जम्मू -कश्मीर में आंटंकियों का सफाया शुरू’, ‘एक ही कार्ड से देशभर में बस, टोल का भुगतान, ‘नीरव मोदी के पास हैं आधा दर्जन से ज्यादा पासपोर्ट’, ‘शक्कर से ज्यादा इथेनोल को प्रोत्साहन दे केंद्र : फडनवीस’, ‘गोवा के पूर्व सी एम राणे अस्पताल में भर्ती’, आदि शीर्षकों से समाचार प्रकाशित किए।

नवभारत में महंगाई से डरे मोदी, चंद्रबाबू-नीतीश ने घेरा, नीरव पर दर्ज होगी नई FIR, AAP ने घेरा PM आवास, बजट पर भिड़े कांग्रेस-जेडीएस, विजय माल्या के खिलाफ चार्जशीट आदि शीर्षकों से प्रकाशित ख़बरों के अलावा मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव पर एक फोटो भी छापी गई है।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी तरह नवभारत टाइम्स, मुंबई में खबरदार!, प्लास्टिक बंदी के महज 120 घंटे बाकी, चार महीनों की तनातनी ख़त्म होने के आसार, कश्मीर में संघर्ष विराम ख़त्म, अब पता चला नीरव के पास हैं 6 पासपोर्ट, सबसे काम का होगा ये कार्ड, टाइटल से खबरें दी गईं।

In Hitavada Nagpur, main headlines are No ceasefire extension in J&K : Rajnath, More steps needed to meet double digit growth challenge : Modi to CMs, Cop dragged by car for 800 metres at check point in Bhopal, Monsoon to revive in 5-6 days : IMD, Nirav Modi faces fresh FIR for using multiple passports

Advertisement
Advertisement
Advertisement