नागपुर। शहर के हॉस्पिटालिटी सेक्टर में इन दिनों असमंजस और बेचैनी का माहौल है। जहां कई नामी रूफटॉप रेस्टॉरेंट्स को अचानक बिना किसी लिखित नोटिस के बंद करने का आदेश दिया गया, वहीं दूसरी ओर उसी शाम ‘रोमियो लेन’ नामक नया रूफटॉप रेस्टॉरेंट विदेशी डांसर्स के डांस शो के साथ धूमधाम से शुरू किया गया।
होटल एयरपोर्ट सेंटर पॉइंट की सीईओ दिशा यादव ने पुष्टि की कि बुधवार को सोनगांव पुलिस स्टेशन से फोन आया था, जिसमें उनके रूफटॉप रेस्टॉरेंट को तत्काल बंद करने के लिए कहा गया। पुलिस ने बजाज नगर स्थित एक रूफटॉप रेस्टॉरेंट में हुई मारपीट की घटना को कारण बताया, लेकिन कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गई और न ही कोई पुलिस अधिकारी स्थल पर आया। दिशा यादव ने सवाल उठाया – “क्या बिना किसी आधिकारिक प्रक्रिया के ऐसा मनमाना फैसला लिया जा सकता है?”
सूत्रों से पता चला है कि बजाज नगर, प्रताप नगर और सोनगांव क्षेत्रों के अन्य रूफटॉप रेस्टॉरेंट्स को भी ऐसे ही मौखिक निर्देश मिले हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में असमंजस का माहौल बन गया है। वहीं दूसरी ओर, देव नगर चौक पर स्थित नया रूफटॉप रेस्टॉरेंट ‘रोमियो लेन’ उसी शाम खुला, जिसमें विदेशी डांसरों का प्रदर्शन हुआ और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो इस ‘भेदभावपूर्ण कार्रवाई’ की ओर इशारा कर रहे हैं।
इन घटनाओं को लेकर बढ़ती असंतोष की भावना के बीच, शुक्रवार 1 अगस्त को पुलिस भवन सभागृह, सिविल लाइन्स में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इसमें नागपुर शहर के सभी होटल, लॉज और ओयो प्रॉपर्टी संचालकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर करेंगे। होटल व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बैठक में पुलिस की रूफटॉप नीति को लेकर स्पष्टता आएगी और ‘चयनात्मक कार्रवाई’ को लेकर जवाबदेही तय की जाएगी।
तब तक नागपुर के रूफटॉप रेस्टॉरेंट्स असमंजस की स्थिति में हैं और अधिकारियों से पारदर्शिता और स्पष्ट दिशा-निर्देश की मांग कर रहे हैं।
– रोमेश आर्य