नागपुर: देश में सफाई को लेकर अभियान छिड़ा हुआ है. आए दिन किसी न किसी अधिकारी और नेताओं की ओर से शहर में सफाई को लेकर जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर नागपुर शहर स्वच्छता में पिछड़ता जा रहा है. स्वच्छ शहरों की गणना में तो हम पहले ही पिछड़ चुके थे. अब रेलवे स्टेशन के मामले में भी छोटे छोटे शहरों से काफी पीछे रह गए हैं.
रेल मंत्री द्वारा स्वच्छ रेल पोर्टल के उदघाटन के अवसर पर स्टेशन स्वच्छता का थर्ड पार्टी ऑडिट रिपोर्ट जारी किया गया है. जिसमें नागपुर स्टेशन का 237वां क्रमांक लगा है. मध्य रेल स्वच्छता सूची में बल्लारशाह 5वें, चंद्रपुर 6वें, वर्धा 7वें स्थान पर है. ‘ए’ केटेगरी के 332 स्टेशनों में बल्लारशाह 18वें, चंद्रपुर 20वें तथा वर्धा 21वें स्थान पर रखा गया है. सम्पूर्ण भारतीय रेल पर ‘ए1’ तथा ‘ए केटेगरी के कुल 407 स्टशनों में बल्लारशाह 33वें, चंद्रपुर 38वें तथा वर्धा 39वें स्थान पर है. पिछले वर्ष थर्ड पार्टी ऑडिट रिपोर्ट में बल्लारशाह 251वें, चंद्रपुर 260वें तथा वर्धा 215वें स्थान पर थे. पिछले वर्ष भारतीय रेल ए1 एवं ए केटेगरी के कुल 407 स्टेशनो में मध्य रेल का नागपुर स्टेशन पिछले वर्ष स्वच्छता सूची में 310वें स्थान पर था.
क्वालिटी कंट्रोल ऑफ़ इंडिया द्वारा देशभर के रेलवे स्टेशनों पर कराए गए स्वच्छता के सर्वे के तहत रेलवे स्टेशनों पर डस्टबिन, शौचालय और पटरियों की स्थिति के आधार पर बनाया गया था.