Published On : Fri, May 19th, 2017

शनिवार को प्रतापनगर-खामला सीमेंट रोड का ऑडिट

Advertisement
Cement Road Pahani Mpl Comm. Raod Photo (10)

File Pic


नागपुर:
 सामाजिक संस्था जनमंच इन दिनों शहर की सड़कों का ऑडिट कर रही है। अब तक दो मर्तबा जनमंच के कार्यकर्त्ता सीमेंट रास्तों का सर्वे कर निर्माण कार्य के दौरान बरती गयी अनियमितता और भ्रस्टाचार को उजागर कर चुके है। शनिवार को फिर एक बार प्रताप नगर से खामला के बीच बनाई गयी सड़क की गुणवत्ता की जाँच जनमंच द्वारा की जाएगी। संस्था द्वारा पहले दो बार एनएमसी कमिश्नर निवास से जिलाधिकारी के सरकारी निवास और ग्रेट नाग रोड़ में बनाई गयी सीमेंट सड़को का ऑडिट किया जा चुका है। इस दोनों सड़कों के सर्वेक्षण के दौरान ख़राब निर्माण कार्य किये जाने का खुलासा हो चुका है।

जनमंच के अध्यक्ष अनिल किल्लोर के मुताबिक सड़क निर्माण में आम आदमी की कमाई लगती है इसलिए पैसे की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। हमारा उद्देश्य जनता के पैसे की बर्बादी को रोकना है। जनमंच द्वारा सड़को के ऑडिट की प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद शहर की जनता उनके इलाके में बनी या बन रही सड़को की जाँच की माँग कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार को प्रतापनगर से खामला के बीच बनी सड़क का ऑडिट किया जाएगा। जनमंच के अनुसार सड़को का निर्माण इंडियन रोड कांग्रेस द्वारा तय किये गए मापदंडों को ध्यान में रखकर ही किया जाना चाहिए।