Advertisement
गोंदिया। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नागपुर पुलिस टीम का काफिला आज सुबह गोंदिया पहुंचा तथा लोकल पुलिस दल की मदद से गोंदिया शहर के सिविल लाइन के काका चौक के स्थित बिल्डिंग पर सुबह 11 बजे दस्तक दी गई है।
यह इमारत किसी कपड़ा व्यवसाई की बताई जा रही है , सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान बड़े पैमाने पर नकदी रकम , गोल्ड और जेवरात सहित जमीनों से संबंधित दस्तावेज बरामद होने की जानकारी सूत्रों मिल रही है।
बहरहाल समाचार लिखे जाने तक आवास पर नागपुर पुलिस टीम की गाड़ियों का काफिला मौजूद थे , विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस गुत्थी को सुलझाने के लिए आयकर विभाग की मदद ली जा सकती है ?
बता दें कि इस रेड की खबर के बाद कई सफेदपोश कारोबारियों में खलबली मची हुई है तथा कुछ भूमिगत हुए बताए जाते हैं।
रवि आर्य