Published On : Sat, Mar 21st, 2020

Watch: नागपुर पुलिस की अपील- वॉक के लिए न निकलें लोग

नागपुर: कोरोना वायरस दुनियाभर में अपना कहर बरपा रहा है, वहीं भारत इस वायरस से निपटने की तैयारी में जुटा है। सरकार से लेकर प्रशासन तक अपने-अपने तरीके से लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें और घरों से न निकलें। महाराष्ट्र के नागपुर शहर की पुलिस भी लोगों ने घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है।

नागपुर पुलिस लोगों से लाउड स्पीकर पर लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए वे 31 मार्च तक के लिए सार्वजनिक स्थानों को खाली कर दें। पुलिस की अपील है कि सरकार का सहयोग करते हुए लोग मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर भी न निकलें। अस्पताल, पुलिस थाने और बैंक के अलावा जरूरी सामान उपलब्ध कराने वाली दुकानों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑर कॉर्पेरोट संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

Gold Rate
18 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,26,500/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement