Published On : Tue, Mar 28th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर पंचायत समिति गट शिक्षण अधिकारी दिए ५ बोगस प्रवेश

बग़ैर सही के जाति प्रमाण पत्र प्रवेश दिया केस ?
Advertisement

नागपुर : मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत प्रवेश पाने वाले अभिभावकों द्वारा बोगस दस्तावेज़ प्रस्तुत कर प्रवेश लेने का सिलसिला जारी है भवंस स्कूल के समीप रहने वाले अभिभावक बोगस दस्तावेज़ बनाने में कोई चूक नहीं छोड़ते और नागरिकों कि शिकायत प्राप्त होती है कि पालकों द्वारा जाति के झूठे दस्तावेज़ बनाएँ जानते हैं इन शिकायतों की पुष्टि करने के लिए आरटिइ एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के अधीक्षक गृह कक्ष से जँच कर पत्र जारी कर बोगस जाती पत्र की पुष्टि कि आ गई है

इनमें पाँच अभिभावकों के बच्चों को प्रवेश दिया गया है जिनके नाम यह है ।
भारत कंगले NT 22 NG001660
प्रदीप देवराओ भाग SC 22NG036399
दीपक हीरा मेंढ़े SC 22 NG028259
नंदलाल यादव रामचरण OBC 22NG012027
श्लैश तुलसीराम नन्हे SC 22NG011408

बोगस प्रवेश के लिए अभिभावकों द्वारा दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जाते हैं , लेकिन सवाल ये उठता है कि ग़ट शिक्षण अधिकारी राजश्री घोड़के द्वारा बिना सही के प्रमाण पत्र पर प्रवेश दिया गया

यह कृत अनेक प्रश्नों को जन्म देता है और अपने पद की लापरवाही का सुबूत भी देता है के एक नागपुर पंचायत समिति के गट शिक्षण अधिकारी द्वारा की गई लापरवाही के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे इसके पूर्व भी राजेश लोखंडे द्वारा की गई गलतियों का खामियाजा में उनकी सर्विस बुक पर माफ़ीनामा अंकित होकर वाहन करना पड़ा था।