Published On : Mon, Oct 1st, 2018

मामूली विवाद को लेकर कन्हान में बस फोड़ी

नागपुर : कन्हान में पिछले एक माह के भीतर मनपा की आपली बस की तोड़फोड़ और बस चालकों की पिटाई की घटनाएं घटी. आज दोपहर कन्हान में दो बस की कांच फोड़ी गई और बस चालक की पिटाई से हड़कंप मच गया.

ज्ञात हो कि कुछ सप्ताह पहले बर्डी से कन्हान चलने वाली कुछ बस को स्थानीय असामाजिक तत्वों ने मामूली वजह को लेकर दो बसों की तोड़फोड़ ही नहीं की बल्कि उसके चालकों से भी मारपीट की. इस मामले में मनपा परिवहन विभाग ने स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद गिरफ्तार किया गया, जिनका आजतक जमानत नहीं हुआ.

Advertisement

आज दोपहर ३ बजे कन्हान में ही मनपा की दो बस की अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और बस चालकों को पीटा. मामले की जानकारी मिलते ही मनपा में हड़कंप मच गया. मनपा परिवहन प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. परिवहन समिति सभापति ने कहा कि ऐसा ही सिलसिला जारी रहा तो इस मार्ग की बस सेवा बंद करने पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement