Published On : Wed, May 12th, 2021

राउंड टेबल इंडिया – लेडीज़ सर्कल इंडिया ने GMC में BIPAP मशीन दान किए

Advertisement

नागपुर राउंड टेबल 83, नागपुर आर्थरस् राउंड टेबल 180, नागपुर स्पिरिट्स राउंड टेबल 258, नागपुर टाइगरस् राउंड टेबल 299 व नागपुर लेडीज़ सर्कल 50 ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ कमर कसी। साथ मिलकर 12 BIPAP मशीन गवर्न्मेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर में दान की।

उक्त दान को राउंड टेबल इंडिया – एरिया III उपक्रम – “प्रोजेक्ट वायु” के तहत निष्पादित किया गया।

राउंड टेबल इंडिया (RTI), 18 से 40 वर्षिय लोगों की एक गैर राजनीतिक व गैर सांप्रदायिक संस्था है, जो कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा, भाईचारा और सद्भावना को बढ़ावा देती है। अल्पाधिकार बच्चों के शिक्षण के लिए कार्यरत रहते हुए समस्त भारत में आज तक 3041 विद्यालयाओं में 7141 कक्षाओं का निर्माण किया जा चुका है, जिससे करीब 78 लाख बच्चों को लाभ मिला है।

लेडीज़ सर्कल इंडिया (LCI), एक गैर राजनीतिक व गैर सांप्रदायिक संस्था है जिसकी सदस्यता केवल राउंड टेबल इंडिया के सदस्यों की पत्नियों के लिए है। यह समान विचारधारा वाली युवतियों के बीच मित्रता को बढ़ावा देते हुए, उन्हें समाज-सेवा करने के अवसर प्रदान करने के अलावा लोगों को उनके सामाजिक दायित्वों को बेहतर समझाने में मदद करती हैं। वंचित वर्ग के लिए आज तक 5736 कक्षाओं व 2152 प्रसाधनों को यथार्थ किया जा चुका है, जिससे करीब 63 लाख जनों को लाभ मिला है।