Published On : Sat, Jan 24th, 2015

हिंगणा : नागपुर-कवडस-अड़ेगांव बस रोजाना शाम 7 बजे चलाए – वि. समीर मेघे

Advertisement


वाहतूक नियंत्रक अधिकारी (एस. महामंडल) राजीव घाटोले से मिले विधायक समीर मेघे

Sameer Meghe
हिंगणा (नागपुर)।
हिंगणा एस.टी.बस सेवा संबधीत समस्याओं को लेकर विधायक समीर मेघे ने एस.टी. महामंडल वाहतुक नियंत्रण अधिकारी ए.डी. मेतकर के कार्यालय में मुलाकात की और हिंगणा मतदार क्षेत्र में एस.टी.बस सेवा में उत्पन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. जिसमें समीर मेघे ने घाटोले को बताया कि नागपुर हिंगणा कवडस अड़ेगांव नागपुर रोजाना शाम 7 बजे चलाए और बस अड़ेगांव में हॉल्टिंग कर दुसरे दिन यात्रियों को लेकर सुबह वापस नागपुर लाए. जिससे यात्रियों को राहत मिलेंगी अभी ऐसा नही होने से यात्री काफी परेशान है. दुसरा बोरखेडी टोल नाके से बेला बस टेम्भरी आलागोंदी के रास्ते पर चलने वाली बस ब्राम्हणी चिमनाझरी आष्टा दहेली के रास्ते पर नही जानेसे विद्यार्थी को काफी दिक्कते हो रही है. जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. इसलिए लिखित मार्ग पर भी बस सेवा शुरू करे.

हिंगणा तालुका मांडवधोराड बस सेवा शुरू करे
हिंगणा तालुका यहा मांडवधोराड ग्राम पंचायत किन्ही, सांगली, मांडवधोराड से सलईमेंढ़ा बस सुबह 9 बजे चलाई जाने वाली बस वैसे ही तेलगांव मारोती मंदिर मार्ग से जुनेवाणी मांगली हिंगणा 5 बजे शुरू करे. जिससे विद्यार्थी ग्रामवासियों और नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों को राहत मिलेंगी इसके अलावा
1. नागपुर-वर्धा (हिंगणा,कान्होलीबारा, चौकी,सेलु) सु. 7.00 बजे
2. नागपुर-वर्धा (कवडस, एरनंगांव ) दो. 12.00 बजे
3. नागपुर-मेटाउमरी सु. 9.00 बजे
4. नागपुर-सलाईमेंढ़ा (हिंगणा, जुनेवाडी, मालेगांव) सु. 9.00 बजे
5. हिंगणघाट-काटोल (जाम,बुटीबोरी,सालईधाभा, देवली आमगांव, हिंगणा,वानाडोंगरी, वडधामना, कोंढाली, काटोल) शाम 7.00 बजे
6. उमरेड-काटोल (कोंढाली,बाजारगांव, हिंगणा,गुमगांव,कोंढाली,काटोल) सु. 7.00 बजे
7. काटोल-उमरेड ( कोंढाली,बाजारगांव,हिंगणा,गुमगांव,बुटीबोरी) सु. 7.00 बजे

Gold Rate
17 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,42,600/-
Gold 22 KT ₹ 1,32,600 /-
Silver/Kg ₹ 2,83,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आदि मांगो पर भी विस्तार पुर्वक 1 घंटा चर्चा हुयी। पर कुछ मांगे चर्चा के दौरान ही मांग ली गई जिस में नागपुर वर्धा मार्ग के हिंगणा कवडस दोपहर को बंद बस सेवा शुरु की गई. नागपुर-वर्धा कवडस, ऐरनंगांव दोपहर 12:45 बजे शुरू की गई. वहीं नागपुर-मेटाउमरी सुबाह 9.20 को शुरू की गई. कुछ प्रास्ताविक मांग जल्द ही पुरी करने का आश्वासन विभागीय नियंत्रक अधिकारी ने दिया है. ऐसी प्रकार समीर मेघे बुटीबोरी प्रवासियों की सुविधा हेतु डेपो और बस स्थानक तैयार करने हेतु प्रयासरत है. इस हेतु उद्योग मंत्री सुभाष देसाई और दिवाकरजी रावते और रापमं अधिकारी योंसे बुटीबोरी में बस स्थानक और आगर की जगह मिलने के लिए संयुक्त बैठक आयोजित करने वाले है.

इस अवसर पर बैठक में वाहतुक नियंत्रण अधिकारी राजीव घाटोले, ऐ.ड़ी.मेहतकर और इनके अलावा समीर मेघे, रुपरावजी शिंगने (जिप सदस्य ), अनिल ठाकरे उपस्थित थे.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement