Published On : Thu, Jan 2nd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

खापरखेड़ा में दिन दहाड़े फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर घायल

Advertisement

नागपुर: नागपुर जिले के खापरखेड़ा में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है। जिसमें एक की मौत और दो गंभीर घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और खापरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान पवन धीरज हिरनवार, काछीपुरा, नागपुर निवासी के रूप में हुई है। मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था, उसपर हत्या सहित कई अपराध के मामले दर्ज हैं। शुरूआती जाँच में पुरानी रजिश में हत्या की बात सामने आई है।

उपराजधानी में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। दोहरे हत्याकांड को अभी 24 घंटे भी बीते नहीं थे कि, गुरुवार को खपरखेड में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मिली जानकारी एक अनुसार, युवक पवन धीरज हिरणवार, काछीपुरा, नागपुर निवासी अपने दो दोस्तों के साथ कार से खापरखेड़ा थाना क्षेत्र के बाबुलखेड़ा परिसर से जा रहा था। इसी दौरान तीन दोपहिया में पांच से छह लोग आये और कर पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। इस गोलीबारी में पवन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के खेतो में काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की बात पता चलते ही खापरखेड़ा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायको को इलाज के लिए जहाँ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक भी एक अपराधी था, उस पर हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शुरूआती जाँच में पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है। फ़िलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आगे की जाँच कर रही है।

Advertisement
Advertisement