Published On : Sat, Jan 7th, 2017

नागपुर, गोंदिया के नगर परिषदों के चुनाव कल

India Elections

Representational Pic

नागपुर: महाराष्ट्र में नगर परिषदों के चुनावों के अंतिम दौर में कल 8 जनवरी को गोंदिया और नागपुर जिले की 11 नगर परिषदों में मतदान होने जा रहे हैं. इन 11 नगर परिषदों में नगराध्यक्ष के लिए 92 उम्मीदवार तथा 245 नगर सेवक पद के लिए 1191 उम्मीदवार जोर आजमा रहे हैं.

नागपुर जिले की जिन नगर परिषदों में चुनाव होने हैं वह हैं, कामठी, रामटेक, उमरेड, काटोल, कलमेश्वर, मोहपा, नरखेड़, खापा और सावनेर. गोंदिया जिले के तिरोड़ा और गोंदिया नगर परिषदों के चुनाव होने हैं.

इसके पहले 4460 सीट पर संपन्न तीन चरण के नगर परिषद चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 1090 सीटें जीतकर पहले क्रम पर है, वहीँ कांग्रेस को 894 तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 786 एवं शिवसेना को 598 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई है. 180 नगराध्यक्ष पदों में से भाजपा के 64, कांग्रेस के 33, एनसीपी के 21 तथा शिवसेना के 26 नगर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार प्रभाग पद्धति से नगर परिषद चुनाव हो रहे हैं और नगर अध्यक्षों का चुनाव सीधे मतदाता कर रहे हैं.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement