नागपुर- नागपुर शहर में हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन हो रही हत्याओं से शहर में दहशत का माहौल बन गया है। ताजा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जगनाडे चौक परिसर की है, जहां एक व्यक्ति की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नितेश दुपारे (उम्र 38 वर्ष) रहना गंगा बाई घाटके रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने नितेश पर अचानक हमला कर दिया और चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और जांच शुरू की गई है। हालांकि, अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाई है।
नागपुर शहर में लगातार हो रही हत्याओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है