Published On : Mon, Apr 1st, 2019

नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत ने लोकसभा चुनावों में दिया गडकरी को समर्थन पत्र

नागपुर: नागपुर सिंधी परिवारों से प्रत्यक्ष जुड़ी नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत ने नागपुर कामठी लोकसभा के उम्मीदवार श्री नितिनजी गड़करीजी को समाज का समर्थन पत्र सौंपा और अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने गड़करीजी के समक्ष घोषणा की कि गड़करीजी को 5 लाख मतों से विजयी होंगे।मोटवानी ने नागपुर कामठी के सिंधी समाज से अपील करते हुए गड़करीजी को भारी संख्या में वोटिंग करने का आग्रह किया।।

सरंक्षक दादा घनश्यामदास कुकरेजा ने कहा कि महाराष्ट्र में सिंधी समाज को राज्य सरकार ने लीज पट्टे देकर एतिहासिक कार्य किया है।संरक्षक दादा विजय केवलरमानी ने पाकिस्तान से आये सिंधी समाज को नागरिकता प्रदान करने का आभार माना।महासचिव विनोद जेठानी ने कहा नागपुर का सिंधी समाज गड़करीजी को भारी मतों से विजयी बनाएगा।

Advertisement

आवतराम चावला और खामला के मोहन चावला ने भी अपने क्षेत्रों से समाज के वोट दिलवाने का वादा किया। गड़करीजी को समर्थन पत्र देते समय नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, महासचिव विनोद जेठानी, सरंक्षक घनश्यामदास दास जी कुकरेजा ,प्रो विजय केवलरामनी, आवतराम चावला , संजय वाधवानी,,मोहन चावला, डॉ जी सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पंजवानी, उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी, महेश बठेजा, विनोद मुलानी, रमेश नाथानी कामठी के विवेक मंगतानी, कार्यकारी सचिव महेश ग्वालानी,संगठन सचिव राजेश धनवानी, सचिव भारत पारवानी, कोषाध्यक्ष घनश्याम रामचंदानी उपस्तिथ थे।।।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement